लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट का रूझान जारी है. बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों से आगे है. भाजपा को बढ़त मिलती देख प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. दिल्ली में जीत की संभावना से एनडीए नेता उत्साहित दिख रहे हैं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में बढ़त बनायी हुई है. भाजपा दिल्ली में अकेले दम पर सरकार बनती दिख रही है. इसपर जीतन राम मांझी ने खुशी जाहिर की है. कहा कि बीजेपी आगे हैं और हमेशा आगे रहेगी
जीतनराम मांझी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को आगे दिखाई जा रहा है और हमेशा आगे रहेगी. विपक्ष के लोग ईवीएम और वोटर लिस्ट का रोना रोएंगे. पहले से विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. जब भी चुनाव में उन्हें हर मिलती है तो बहाना ढूंढते हैं.
दिल्ली रिजल्ट का बिहार में असर पर कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है. पांचों पांडव मिलकर यहां भी सरकार बनाएंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रही है.