HomeBiharबिहार में मंत्री के सरकारी आवास से बेटे की गोल्ड चेन और...

बिहार में मंत्री के सरकारी आवास से बेटे की गोल्ड चेन और कैश चोरी, केस दर्ज

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू के सरकारी आवास से सोने की चेन और नगद रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना चार फरवरी को विधायक के सरकारी आवास एमएलए क्वार्टर वीरचंद पटेल मार्ग स्थित आवास में हुई है. मामले को लेकर पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. मंत्री के निजी सहायक कमलेश कुमार मिश्रा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम को लेकर मंत्री नीरज सिंह बबलू के निजी सहायक कमलेश कुमार मिश्र ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने यह आरोप सहरसा जिले के सोनबरसा के रहने वाले मंत्री के कर्मी गोपी कुमार पर लगा है.

बताया जा रहा है की चेन और कैश मंत्री के बड़े बेटे राजवर्धन के बैग में रखा था.एफआईआर के मुताबिक ढाई भर के सोने की चेन गायब है. इसके साथ ही 70 हजार नकद लेकर फरार हो गए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments