HomeBiharनीतीश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, कुल 136 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, कुल 136 एजेंडों पर लगी मुहर

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित 20 हजार करोड़ की 82 योजना की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री ने 188 योजना की घोषणा अब तक की है. उसमें से 121 योजना की अब तक कैबिनेट से स्वीकृति दे गई है. पथ निर्माण विभाग की सबसे अधिक योजना है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास होगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कंसल्टेंट की बहाली की स्वीकृति दी गई है.

दरभंगा में बस अड्डा के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसमें 83 करोड़ 70 लाख की राशि खर्च होगी. कुशेश्वर स्थान को पर्यटन के रूप से विकसित करने के लिए 44 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई.

खगड़िया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की कैबिनेट में स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही अररिया जिला में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति दी गई. वीरपुर हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए 42 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई.

बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील संशोधन नियमावली 2025 की स्वीकृति दी गई. बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन वस्त्र एवं श्रम नीति 2022 को आकर्षक बनाने एवं निवेश की संभावना बढ़ाने के उद्देश्य से संशोधन की स्वीकृति दी गई

डॉ प्रेम प्रकाश शंकर चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल जमुई और डॉक्टर नागेंद्र नाथ चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनपुर महिषी सहरसा के लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सरकारी सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments