HomeBiharबिहार के कलाकारों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के साथ...

बिहार के कलाकारों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के साथ मिलेगा प्रशिक्षण, जानें विजय सिन्हा ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आने वाले दिनों में प्रदेश में फिल्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही जिलों में अटल कला भवन का निर्माण होगा. यह बातें कला संस्कृति मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहीं. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के सनातनी धरोहरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. जिलों में अटल कला भवन निर्माण के जरिए कलाकारों को मदद मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के साथ कलाकारों को प्रशिक्षण भी मिलेगा. फिल्म सिटी बनाने को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एक वर्ष के दौरान विभाग की ओर से ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. फिल्म प्रोत्साहन नीति को बीते वर्ष लागू किया गया. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर के जरिए अभिनेता अल्लू अर्जुन का बिहार आना बड़ी उपलब्धि रही. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments