HomeBiharEVM पर उठा सवाल तो भड़के ललन सिंह, जानें क्या कहा

EVM पर उठा सवाल तो भड़के ललन सिंह, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली में 70 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम पर बहस हो रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि ये लोग (बीजेपी) मशीनों में 10 फीसद वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं. इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को 10 फीसद से ज्यादा की लीड मिल जाए. केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है.

ललन सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जी को लगता है कि अब वो मान लिए हैं कि दिल्ली का चुनाव वो हार रहे हैं. वो खुद भी हार रहे हैं और उनके मनीष सिसोदिया जी भी हार रहे हैं. जब उनको लग गया पहले कि अब हार रहे हैं तो पहले से कुछ भूमिका बना रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा कि बंगाल में जीत जाइए तो ईवीएम ठीक है. तेलंगाना में जीत जाइए तो ईवीएम ठीक है. कर्नाटक में जीत जाइए तो ईवीएम ठीक है. हरियाणा में हार जाइए तो ईवीएम खराब है? महाराष्ट्र में हार जाइए तो ईवीएम खराब है? इस देश में ईवीएम को लाया किसने? ईवीएम को इस देश में कांग्रेस पार्टी लेकर आई… तो इसलिए इन लोगों की आदत है. जो संवैधानिक संस्थाएं हैं और देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का और बदनाम करने का प्रयास है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments