लाइव सिटीज, आरा: भोजपुर जिले के सकड्डी-नासरीगंज हाइवे पर चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से मेला में जा रहे अनियंत्रित होकर मैजिक गाड़ी पलट गई। इस भीषण हादसे में बच्चें, बूढ़े और महिलाएं समेत करीब 35 से 40 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद सभी जख्मियों स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है।
इधर, जख्मी एतवारों देवी ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर एक ही गांव के बच्चों समेत 40 लोग संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में हो रहे थे, ब्रह्म बाबा के मेला में घूमने जा रहे थे। तभी सलमेपुर गांव के समीप अचानक गाड़ी पलट गई, किसी को कुछ समझ में नहीं की हादसा कैसे हो गया।
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से हम सभी लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं जख्मी पूर्णिमा देवी ने बताया कि अपने बच्चों के साथ मैजिक गाड़ी से मेला में घूमने एवं ब्रह्मबाबा की पूजा करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी काफी स्पीड में थी। इस घटना में मेरे बेटे को और मुझे काफी गंभीर चोटे आई है।