लाइव सिटीज, पटना: प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को लेकर सियासत तेज है. विपक्ष इस मुद्दे पर यूपी सरकार को लगातार घेर रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना से मधुबनी रवाना होने के दौरान कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में घटना हुई है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? अगर लोकसभा में इसे उठाया गया था तो कौन सी गलत बात है. इस सरकार को बताना पड़ेगा कि जिम्मेदार कौन है और किस तरीके से घटना हुई है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मधुबनी में बेनीपट्टी में लगातार लोगों के साथ पुलिस के लोग मारपीट कर रहे हैं. पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट की गई. वहां के एक डीएसपी ने एक अल्पसंख्यक के साथ मारपीट की और कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं वहां जा रहा हूं. पीड़ित परिवार से मिलेंगे और मैं यह भी बता दूं कि जो लोग इस तरह से करेंगे मैं उनको अच्छे तरीके से ठीक करना भी जानता हूं. मैं सत्ता में रहूं या नहीं रहूं किसी भी व्यक्ति के साथ और किसी भी लोगों के साथ अन्याय होगा तो तेजस्वी यादव खड़ा रहेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरीके से यह मानसिकता बीजेपी को लोगों ने फैलाई है, पुलिस वालों में यह निश्चित तौर पर बहुत ही खतरनाक है. मधुबनी दरभंगा में भारतीय जनता पार्टी के लोग ही सांसद और विधायक हैं. उसके बावजूद देखिए किस तरह से कम हो रहा है. इसीलिए मैं जा रहा हूं. लोगों से मिलेंगे और मैं यह भी चाहता हूं कि लोगों को न्याय मिले और मानव अधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत की जाएगी.