लाइव सिटीज, पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आगामी 5 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका बिहार का दूसरा दौरा होगा.
कांग्रेस खेमे में राहुल गांधी के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर से भरने की तैयारी कर रखी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, बिहार कांग्रेस इकाई आगामी 5 फरवरी को पटना के बापू सभागार में जगलाल चौधरी की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. इसी समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद फिर से पटना आ रहे हैं. राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव पर बैठक भी कर सकते हैं. इस दौरान वे राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादल से भी मुलाकात कर सकते हैं