लाइव सिटीज, पटना: बसंत पंचमी के मौके पर आज पटना के दीघा घाट स्थित मरीन ड्राइव पर पतंग उत्सव मनाया जा रहा है. पटना नगर निगम द्वारा दीघा घाट पर पतंग उत्सव का आयोजन आज (03 फरवरी) और कल (04 फरवरी) होगा.
ये उत्सव पटनावासियों को स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. आज पटना के आसमान में पतंग ही पतंग दिखने वाले हैं. गंगा किनारे पतंग उड़ाने के शौकीन अपनी कौशल का प्रदर्शन करते दिखाई देंगे.
बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं. आप सभी पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पर्व को मनाएं. मेरी कामना है कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लाए तथा हर ओर ज्ञान का प्रकाश फैले.”