HomeBiharबड़ी खबर: कांग्रेस MLA शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या

बड़ी खबर: कांग्रेस MLA शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद के इकलौते बेटे ने आत्महत्या कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार MLC आवास पर ही खुदकुशी की है. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. इस खबर के बाद कांग्रेस महकमे में शोक की लहर है.

बताया जा रहा है कि शकील अहमद खान अपने परिवार के साथ पटना स्थित सरकारी आवास में रहते हैं. रविवार (02 फरवरी) की रात को सभी लोगों ने साथ में खाना खाया और अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. बेटा भी अपने कमरे में चला गया था. सुबह जब सभी लोग सोकर जगे तो कमरे में पंखे से लटकते हुए उसका शव देखा. इस घटना से पूरे घर में चीख-पुकार मच गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments