HomeBiharRJD सांसद से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार, रिमांड पर...

RJD सांसद से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग गिरफ्तार, रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस

लाइव सिटीज, पटना: कई प्रदेशों में दर्ज मामलों में वांछित और इंटरपोल रेड नोटिस का सामना कर रहे गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को इंटरपोल के सहयोग से हरियाणा और अन्य राज्यों में हत्या व आपराधिक साजिश के आरोपी जोगिंदर ग्योंग को भारत वापस लाने में सफलता मिली है. 

गैंगस्टर पर आरजेडी सासंद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या की धमकी देने का भी आरोप है. अब पटना पुलिस (Patna Police) जोगिंदर ग्योंग को रिमांड पर ले सकती है.

आरजेडी सासंद संजय यादव से 18 जनवरी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 20 करोड़ की डिमांड की गई थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर परिवार के सदस्यों को उठाने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में सांसद ने पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा था कि कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से फोन कर सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी है. 10 दिनों के अंदर रंगदारी के पैसे देने के लिए कहा गया है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments