लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी द्वारा आयोजित ‘लिट्टी विथ मांझी’ पार्टी में बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई। इस आयोजन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत NDA के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस मौके पर सियासी गर्माहट के साथ-साथ बिहारी स्वाद का भी खास रंग देखने को मिला।
लिट्टी विथ मांझी’ पार्टी का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर किया गया है, जहां बिहार के राज्यपाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा, जदयू और हम के कई वरिष्ठ नेता इस आयोजन में शामिल हुए।
कार्यक्रम में नेताओं ने लिट्टी-चोखा और घी के साथ-साथ चटनी का भी आनंद लिया और साथ ही राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई। यह आयोजन सिर्फ पारंपरिक भोज नहीं था बल्कि इसे राजनीतिक मेल-मिलाप और भविष्य की रणनीति तय करने के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।