HomeBiharबिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए...

बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 11 अधिकारियों को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छह फरवरी को आवंटित चुनाव क्षेत्र में पहुंचें। इस संबंध में निर्वाचन विभाग से पत्र मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

जिन अधिकारियों को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, उनमें तकनीकी सेवा आयोग के संयुक्त सचिव अमित कुमार, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव मो. मुमताज आलम, लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव सुशांत कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के रामकुमार पोद्दार, कृषि विभाग के संयुक्त सचिव मदन कुमार और मनोज कुमार, भंडार निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. गगन, राज्य मानवाधिकार आयोग के संयुक्त सचिव महेश कुमार दास शामिल है

वहीं, योजना एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव रवीश किशोर, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव रविंद्र नाथ गुप्ता और उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments