HomeBiharआज भारत का 76वां गणतंत्र दिवस, गांधी मैदान में आरिफ मोहम्मद खान...

आज भारत का 76वां गणतंत्र दिवस, गांधी मैदान में आरिफ मोहम्मद खान ने किया झंडोत्तोलन 

लाइव सिटीज, पटना: भारत गणराज्य के आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में तिंरगा फहराया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. सुबह 9 बजे गवर्नर ने तिरंगा फहराया. इस दौरान 15 विभागों की झाकियां निकाली गई. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. साथ ही सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है. शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली हुई. 9 लाख नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 10 लाख रोजगार का सृजन किया गया है.

राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है. पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.

गवर्नर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है, अबतक 8000 से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि 2016 से मंदिरों की चहारदीवारी का भी निर्माण हो रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 6 घंटे में राज्य के किसी भी कोने से पटना पहुंचने के लक्ष्य को 2016 में ही प्राप्त कर लिया गया है. अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर पुल और सड़कों का निर्माण किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments