HomeBiharअगले 2 दिनों तक पटना में स्कूल रहेंगे बंद, 1 से 8वीं...

अगले 2 दिनों तक पटना में स्कूल रहेंगे बंद, 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक

लाइव सिटीज, पटना: शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. गुरुवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि अगले 25 जनवरी तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा.

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पटना में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. एहतियातन प्रशासन ने पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी शनिवार यानी 11 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है.

बिहार के मौसम को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को जारी किये पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के लिए भविष्यवाणी की है. इसमें बताया गया है कि बिहार के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अररिया, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवा भी चल सकती है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments