HomeBiharसीएम के महिलाओं वाले बयान पर बरसीं रोहिणी, कहा - नीतीश जी...

सीएम के महिलाओं वाले बयान पर बरसीं रोहिणी, कहा – नीतीश जी घृणित काम करते हैं

लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को महिलाओं का अपमान बताया है. महिलाओं का इज्जत होना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं.

सरकार के इकबाल पर सवाल उठाते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस सरकार से और क्या अपेक्षा होनी चाहिए? अब तक मुजफ्फरपुर बालिका कांड में अभी तक लड़कियों को इंसाफ नहीं मिला है.

आगे उन्होंने कहा कि किस तरह से नीतीश कुमार ने महिलाओं के कपड़े पर किस तरह से बयान दिया था, ये महिलाओं का अपमान है. बताइए महिला की इज्जत करनी चाहिए तो यह पूरे भरे बाज़ार में हर बार वो घृणित कम करते हैं. हर बार महिलाओं को बदनाम करते हैं. हर बार महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां करते हैं, तो उनसे क्या उम्मीद रहेगी? जिनके राज में मुजफ्फरपुर की बालिकाओं को अभी तक न्याय नहीं मिला तो उनसे तो कोई उम्मीद है नहीं हमें.’

तेजस्वी यादव को आरजेडी के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के अधिकार दिए जाने पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि तेजस्वी यादव देश की ऊर्जा हैं. हर बहन को तेजस्वी यादव जैसा भाई होना चाहिए. महिलाओं और लड़कियों के लिए तेजस्वी यादव ने जो योजना बनाई है जिसमें 2500रु हर महिला के खाते में देने की बात कही गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments