लाइव सिटीज, पटना: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एक इंजीनियर के घर पर निगरानी विभाग द्वारा चल रही छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, पटना में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें अधिकारियों को भारी मात्रा में ज्वेलरी और संपत्ति के कागजात मिले हैं। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है और इसमें कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी बरामद हुए हैं, जो संभावित हेराफेरी की ओर इशारा कर रहे हैं।
निगरानी विभाग की टीम को यह उम्मीद भी है कि आरोपित अधिकारी के राज्य के बाहर भी संपत्ति हो सकती है। कल देर शाम से शुरू हुई इस छापेमारी में अब तक कई अहम दस्तावेज़ और अन्य सामग्री बरामद की जा चुकी है। अधिकारियों को मिले कागजात से यह संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।
वहीं जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति के प्रमाण मिलने के आधार पर निगरानी थाना में काण्ड संख्या-03/25, दिनांक 16 जनवरी 2025 के तहत धारा-13 (2) और सहपठित धारा 13 (1) (बी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की प्रक्रिया में न्यायालय से सर्च वारंट भी प्राप्त कर लिया गया है। इसके बाद आज ही चार अलग-अलग तलाशी दलों का गठन किया गया और अभियुक्त के विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई शुरू की गई है।