HomeBiharबिहार में कल से फिर बढ़ेगी ठंड, जानिए शीतलहर से कब मिलेगी...

बिहार में कल से फिर बढ़ेगी ठंड, जानिए शीतलहर से कब मिलेगी राहत, IMD का अलर्ट 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड का सितम जारी है. 18 से 22 जनवरी तक ठंड बढ़ने की संभावना है, लेकिन बहुत जल्द इससे राहत मिलने वाली है. आईएमडी के अनुसार 26 जनवरी से मौसम में बदलाव होने लगेगा. तापमान में कमी देखने को मिलेगी. हालांकि पूरे जनवरी में ठंड बनी रहने की संभावना है. फरवरी से ज्यादा राहत की उम्मीद है

IMD के अनुसार 18 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 4 दिनों के बाद 22 जनवरी को एक और नया विक्षोभ सक्रिय होगा. इस कारण उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ठंड बढ़ेगी. बिहार के कई जिलों में ठंड का असर देखने को मिलेगा. ठंड को देखते हुए बिहार आपदा विभाग की ओर से राहत कार्य भी किए जा रहे हैं.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना समेत आसपास के जिलों कोहरा की संभावना जतायी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ सकती है. 18 से 22 जनवरी तक तापमान में गिरावट हो सकती है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments