HomeBiharमंत्री शीला मंडल का प्रशांत किशोर पर बड़ा बयान, पाप करने वाले...

मंत्री शीला मंडल का प्रशांत किशोर पर बड़ा बयान, पाप करने वाले ही गंगा में डुबकी लगाते हैं

लाइव सिटीज, पटना: जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने आज गंगा में डुबकी लगाई और इसको लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गई है. ‘गंगा स्नान लोग तब करते हैं जब कुछ किए रहते हैं. जब कोई मन में पाप होता है तो पाप धोने के लिए लोग गंगा स्नान करते हैं. पता नहीं प्रशांत किशोर किस तरह के नेता है कि वह गंगा स्नान करने पहुंच गए हैं.’ ऐसा बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल ने कहना है.

शीला मंडल ने कहा कि जो लोग पाप करते हैं, वही गंगा में जाकर डुबकी लगाते हैं. गंगा पाप नाशिनी और मोक्षदायिनी है. यह बात बिहार की जनता बखूबी जानती है. प्रशांत किशोर लीडर नहीं डीलर हैं.

शीला मंडल ने आगे प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वह जब नेता बने तो उन्हें लोगों कि समस्या को देखना चाहिए था. हालांकि वह खुद ही गंगा स्नान करने पहुंच गए हैं. गंगा मोक्षदायनी और पाप नाशिनी होती है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किस तरह का पाप प्रशांत किशोर ने किया है कि गंगा स्नान कर रहे हैं. गंगा में डुबकी लगाने का अर्थ दुनिया जानती है.

शीला मंडल यहां तक ही नहीं रुकी उन्होंने प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह लीडर नहीं डीलर हैं. जिस तरह की राजनीति वह कर रहे हैं, वह बिहार की जनता देख रही है. इस राजनीति को क्या कहा जाए यह उनके समझ से परे है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments