HomeBiharबिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के...

बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 30 लाख रुपए मांगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर नीतीश सरकार के एक मंत्री को धमकी दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी गयी है. धमकी देने वालों ने संतोष सिंह से 30 लाख रुपये की मांग की है. वहीं रकम नहीं देने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा. इसके साथ ही धमकी देने वाले ने ये भी कहा है कि बाबा जिस तरह से सिद्दीकी की हत्या हुई है पैसे नहीं देने पर उसी तरह का अंजाम भुगतने को तैयार रहो.

वहीं लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिलने के बाद मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के डीजीपी से पूरे मामले की शिकायत की है. डीजीपी ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है और धमकी देने वाले की फोन नंबर की भी जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया था

बताया जा रहा है कि मंत्री संतोष कुमार सिंह को जिस नंबर से धमकी भरा फ़ोन आ रहा है वो नंबर देश के बाहर का है. फोन करने वाले ने मंत्री से कहा कि ज्यादा काबिल बनते हो, 30 लाख दे दो नहीं तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा. मंत्री ने भी इसके बाद कहा कि जो करना है कर लो मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मैं कोई पैसा नहीं दने वाला हूं. इसके बाद मंत्री संतोष सिंह ने फ़ोन काट दिया. लेकिन, लगातार उन्हें धमकी वाले फ़ोन आ रहे हैं. हालांकि मंत्री ने दोबारा फिर फोन नहीं उठाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments