लाइव सिटीज, पटना: बिहार में टैक्स को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों आरसीपी टैक्स के बाद डीके टैक्स का जिक्र कर सूबे की सियासत को गरमा दिया है.जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल में कथित तौर पर हुई वसूली को टैक्स का नाम देकर तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की है.
उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘डीटी मतलब दबंगई टैक्स, एटी मतलब अपहरण टैक्स, आरटी मतलब रंगदारी टैक्स.’ उन्होंने एलटी, टीटी, एमटी और एसटी समेत कई टैक्स का जिक्र कर लिखा कि कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं.
नीरज कुमार ने कहा कि बूझो तो जानें. डीटी, एटी, आरटी, एलटी, टीटी, एमटी और एसटी टैक्स. कोई भी काम हो, टैक्स लगा देते हैं. यह तो बिहार की जनता ज्ञानवान है. वह सब कुछ जानती है और इतिहास के पन्नों में इसको समझती भी है.