HomeBiharठंड से ठिठुरा बिहार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ठंड से ठिठुरा बिहार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: पटना सहित प्रदेश में बीते तीन दिनों से सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बनी हुई है। राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भाग घने कोहरे व उत्तरी भाग बहुत घने कोहरे की चपेट में है।

तापमान में गिरावट आने के साथ लोग सुबह से रात तक कनकनी से परेशान हैं। शनिवार सुबह बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में रहे। बेहद कम दृश्यता होने के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया।दिल्ली, पटना, दरभंगा, गया समेत उत्तर भारत के 10 प्रमुख हवाई अड्डों पर सुबह के वक्त दृश्यता शून्य होने से उड़ानें प्रभावित हुईं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में घना कोहरा रहेगा। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है।वहीं, बक्सर, भभुआ, रोहतास व सारण में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 7.3 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा प्रदेश में रहा सबसे ठंडा रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments