HomeBiharइंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पढ़ें पूरी डिटेल

इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पढ़ें पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने का तबादला किया है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा की ओर से ओर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के 101 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से अधिकांश डीएसपी की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग में की गई है। कुछ डीएसपी की स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात किया गया है। तो कुछ डीएसपी की पोस्टिंग विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालय में की गई है। 

बताया जा रहा है कि वैसे अधिकारी जो इंस्पेक्टर पद से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने थे, अब उन सभी की पोस्टिंग कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, अनिमेश कुमार सिंह, मो. इमानुल्लाह, अनिरुद्ध प्रसाद, प्रिय रंजन, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामनिवास, कैसर आलम, कुमार पल्लव, निहार भूषण, नेयाज अहमद, मितेश कुमार, वासुकीनाथ झा को अपराध अनुसंधान विभाग में डीएसपी बनाया गया है।

सोना प्रसाद सिंह, केशव कुमार मजुमदार, भूदेव दास, शरेन्दु शरद, साधुशरण ठाकुर, अमरेंद्र कुमार झा, फारुख हुसैन अंसारी, मनोज कुमार, मुकेश,  दिलीप कुमार -1,  को विशेष शाखा पटना में डीएसपी बनाया गया है। 

रंजीत कुमार को बेगूसराय, संतोष कुमार सिंह को बक्सर, त्रिलोक कुमार मिश्रा को खगड़िया और विजय कुमार गुप्ता को कैमूर का यातायात डीएसपी बनाया गया है। वहीं विजय कुमार को भोजपुर रक्षित, मनोज कुमार को नवादा रक्षित, रामानंड मंडल को कैमूर रक्षित, विमल कुमार को बक्सर रक्षित, सुरेश प्रसाद को जमुई रक्षित, रतनलाल ठाकुर को लखीसराय रक्षित, हरिनारायण सिंह को कटिहार रक्षित, वीरेंद्र यादव को सुपौल रक्षित, सुरेश प्रसाद सिंह को खगड़िया रक्षित, रवि कुमार शेखपुरा रक्षित, जितेंद्र प्रसाद को मधुबनी रक्षित, विनोद कुमार को किशनगंज रक्षित, शंभुनाथ को अररिया रक्षित और संजीव शेखर झा को मधेपुरा रक्षित का डीएसपी बनाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments