लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 15वीं प्रगति यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से की. इस दौरान उन्होंने आदिवासी बहुल इलाके घोठवा टोला का दौरा किया, जो इंडो-नेपाल सीमा से सटा हुआ है. इस यात्रा में मुख्यमंत्री ने कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और करोड़ों रुपये की नई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के दौरान दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र दोन के लिए 139.4 करोड़ रुपये की विद्युत ग्रिड योजना का शिलान्यास किया. इससे नेपाल के तराई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के हालात बेहतर होने की उम्मीद है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण भी किया.
जब मुख्यमंत्री घोठवा टोला पहुंचे, तो आदिवासी महिलाओं ने उनका फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने जीविका दीदी समूह और हस्तकरघा स्टॉल का जायजा लिया और उनके कार्यों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने घोठवा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म में भी शिरकत की. इसके बाद, उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और थरूहट पार्क पहुंचकर पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने जल जीवन हरियाली मिशन का संदेश दिया.