लाइव सिटीज, पुर्णिया: पूर्णिया जिले के धमदाहा में एक पिकअप ने 13 लोगों को कुचल दिया. यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है. यह सड़क हादसा रविवार रात 10 बजे के करीब हुआ. वहीं आज सोमवार की सुबह इलाज के दौरान 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार घायलों को ग्रामीणों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल 8 लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया GMCH में एडमिट कराया गया है. घायलों ने बताया कि ‘एक बाइक वाले से साइड देने को लेकर पिकअप के चालक से विवाद हुआ. जिसके बाद नशे में धुत पिकअप चालक वापस आया और लोगों को रौंद डाला.
यह घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोकवा की है. इस वारदात के समय पिकअप को तेज रफ्तार में देख मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने तो भागकर अपनी जान बचाई. हादसे की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मासूम समेत तीनों लोगों की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वारदात के बाद से चालक घर छोड़कर फरार हो गया है.