लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री ने पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर से अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है। इसी बीच दूसरे चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीएम नीतीश आगामा 4 जनवरी से दूसरे चरण की प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन 4 जनवरी 2025 को सीएम नीतीश गोपालगंज पहुंचेंगे, जहां वह जिलों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद 7 जनवरी को सीएम सीवान में रहेंगे।
वहीं प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर में रहेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश सभी जिलों में कुछ न कुछ सौगात देंगे। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे और सभी विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।