HomeBiharअंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर आया चिराग पासवान का...

अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर आया चिराग पासवान का रिएक्शन, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए भाषण के बाद चिराग पासवान ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि आज कांग्रेस बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंता जता रही है, लेकिन ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर को जीवित रहते उन्हें सम्मान देना जरूरी नहीं समझा. इतना ही नहीं कांग्रेस ने संसद में उनकी तस्वीर लगाना भी जरूरी नहीं समझा. कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है.

चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस आज बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंता जता रही है, ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर को जीवित रहते हुए सम्मान देना जरूरी नहीं समझा. दशकों तक कांग्रेस ने संसद में उनकी एक तस्वीर तक लगाना जरूरी नहीं समझा. बाबा साहेब अंबेडकर की पहली तस्वीर संसद में तब लगाई गई जब गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई.

आरोप लगाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के सम्मान में भारत रत्न देना भी जरूरी नहीं समझा. आज कांग्रेस सिर्फ होड़ में है, क्यों? क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार ने भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं को विकसित करने और पहचान दिलाने का काम किया है. जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, वो बाबा साहेब का नाम भूल गई. आज वही कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंतित है? कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments