लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में सियासी हंगामा मचा हुआ है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शाह के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फैशन ही नहीं बल्कि पैशन, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग पहले महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे। अब वे जवाहर लाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर को गाली दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के पास कोई महापुरुष नहीं है। इनका आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। ये सिर्फ नफरत फैलाने और भाई-भाई को लड़ाने के काम में लगे रहते हैं। अब ये महापुरुषों के नाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका हम विरोध करते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान हम नहीं झेलने वाले हैं। अमित शाह जब संसद में अंबेडकर पर बोल रहे थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज और भाषा से ही स्पष्ट हो गया कि बीजेपी के लोगों की मानसिकता क्या है। ये लोग (बीजेपी) अंबेडकर को पूरी तरह से बदनाम करना चाहते हैं। पूर्व में इन्होंने गांधी, कर्पूरी, नेहरू को बदनाम करने की कोशिश भी की।