लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अवैध बालू खनन को रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसे रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग लगातार कई स्तरों पर काम कर रहा है. अब विभाग ने अवैध उत्खनन के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति के खाते में इनाम की राशि भेजने का फैसला लिया है. इसके साथ ही लोग फोन के जरिए भी बालू की खरीद कर सकेंगे
अवैध बालू उत्खनन को लेकर सूचना देने वालों को सरकार ने पुरस्कार देने का फैसला लिया है. पुरस्कार की राशि सूचना देने वाले के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इसके अलावे जिलों में अवैध खनन के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला खनिज विकास पदाधिकारियों और खान निरीक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा पुरस्कृत.
अवैध खनन की जानकारी देने वाले बिहारी योद्धाओं के खातों में जल्द इनाम की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इनाम की राशि के रूप में ट्रक पकड़वाने वाले बिहारी योद्धा को 5000 रुपये और ट्रैक्टर पकड़वाने वालों को 10000 रुपये मिलेंगे.
वहीं, बालू खरीद के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू की है. राज्य में जब्त किए गए बालू की बिक्री की योजना भी सरकार ने बनाई है. अब लोग खनन पदाधिकारी के नंबर पर फोन कर बालू की मांग कर सकते हैं. अफसर के नंबर शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे. ऑनलाइन बालू खरीद में विलंब की वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है.