लाइव सिटीज, सीवान: सिवान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कहर ढाया है. जहां हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं दो छात्राएं समेत 10 लोग घायल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सिवान की तरफ आ रही थी. शहबाज चौक के पास स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे तीन छात्राएं बस के इंतजार में खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को रौंद दिया.
भागने के क्रम में स्कॉर्पियो का टायर फट गया और वह एक ऑटो से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर, घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीन छात्राएं समेत बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने 15 वर्षीय छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्रा की पहचान तन्नू कुमारी के रूप में हुई है.
वहीं घायल दो छात्राओं की पहचान मंजू कुमारी और रुबीना खातून के रूप के हुई है. उनकी उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ब्रेकर नहीं रहने की वजह से यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.