HomeBiharबिहार की जूनियर थ्रोबॉल टीम इंदौर के लिए हुई रवाना, जानें विधायक...

बिहार की जूनियर थ्रोबॉल टीम इंदौर के लिए हुई रवाना, जानें विधायक अरुण कुमार सिंह ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: 34वीं जूनियर नेशनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार की पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीम आज इंदौर, मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर कुम्हरार विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अरुण कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को अनुशासन और संयम का पालन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मंत्र दिया। उन्होंने बिहार टीम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस दौरान पी.ए.जी.सी. फाउंडेशन और छात्र संसद संस्था ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके खेल के लिए आवश्यक किट प्रदान किया। संस्था ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उम्मीद जताई कि बिहार टीम इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

टीम को रवाना करने के अवसर पर बिहार थ्रोबॉल संघ के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि इस बार की प्रतियोगिता में बिहार की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। वहीं ऑल बिहार स्टेट थ्रोबॉल संघ के कोषाध्यक्ष सुमित कुमार श्रीवास्तव ने टीम को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए उन्हें रवाना किया।

जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की सूची निम्न है:बालक वर्ग: राजा कुमार (कप्तान), चिराग, प्रिंस, गौरव, विशाल, सुधांशु, हिमांशु, वैभव, सत्यम, रीयांश, सागर, फिरोज, सूरज। बालिका वर्ग: प्रिया, निशा, खुशबू, अश्मीन, शबू, जूली, सुमन, समीक्षा, स्मिता, सुगन्या श्री।
कोच- प्रियेश रंजन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments