HomeBiharBPSC ने किया क्लियर, नहीं बढ़ेगी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तारीख, 13...

BPSC ने किया क्लियर, नहीं बढ़ेगी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तारीख, 13 दिसंबर को ही होगी परीक्षा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर क्लियर कर दिया है कि 13 दिसंबर को ही 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा होगी. परीक्षा की तिथि आगे विस्तारित नहीं की जाएगी. प्रदेश के 925 परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एक शिफ्ट में दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें अभ्यार्थियों को 11:00 तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना अनिवार्य है.

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर 23 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया. 28 सितंबर से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई और 18 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की आखिरी तिथि तय थी. लेकिन अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए पहली बार इतना अधिक समय के लिए फॉर्म भरने की तारीख को विस्तारित किया गया.

4 नवंबर तक फॉर्म भरने की आखिरी तिथि विस्तारित की गई. पहली बार 15 दिनों से अधिक के लिए फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित हुई. आयोग को 4.80 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अंतिम तीन दिनों में 1.30 लाख आवेदन प्राप्त हुए.

बीपीएससी का कहना है कि इस स्थिति में अभ्यर्थियों का आरोप आधारहीन है कि सर्वर की दिक्कत के कारण फॉर्म नहीं भर पाए. नोटिफिकेशन में यह भी क्लियर है कि जो अभ्यर्थी फॉर्म भरना चाहते हैं वह जल्द से जल्द फॉर्म भरें और आवेदन की आखिरी तिथि का इंतजार ना करें. ऐसे में अब आयोग परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ाने जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments