लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड का असर काफी दिखने लगा है. वजह है कि बीते पांच दिनों से कई जिलों में तापमान गिर रहा है. आज (शनिवार) भी एक से दो डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना है. अगले दो दिन रविवार और सोमवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं. बादल छाए रह सकते हैं. इससे ठंड और बढ़ेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग की ओर से किसान भाइयों को दो दिन सचेत रहने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 8 और 9 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावित होने की संभावना है. एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व असम में समुद्र तल से औसत 3.5 किलोमीटर ऊपर बना है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं का मिश्रण होने के कारण राज्य के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.
इसके परिणाम स्वरूप रविवार और सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इसमें खास कर राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के सभी जिले और उत्तर पूर्व के किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में हल्के या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. इतना ही नहीं बल्कि कहीं-कहीं बिजली भी चमक सकती है.