लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर पटना में महाआंदोलन चल रहा है. इसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. साथ ही छात्र नेता और बिहार छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थी और छात्र संगठन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ हैं. इसको लेकर बुधवार 4 दिसंबर को छात्रा नेता ने सभी अभ्यर्थियों से पटना में जुटने का आह्वान किया था और साफ-साफ कहा था कि महाआंदोलन किया जाएगा. इसी के तहत आज बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थियों का पटना में जुटान हुआ. सभी ने बेली रोड को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
अभ्यर्थियों के आंदोलन को छात्र नेताओं का समर्थन है और उनका कहना है कि किसी भी हाल में नॉर्मलाइजेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा. छात्र नेता दिलीप ने आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग चोर दरवाजे से नॉर्मलाइजेशन लागू करने के इरादे में था, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया में उनका पत्र वायरल हो गया.
बीपीएससी की 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों का आवेदन चयन आयोग ने ले लिया है. इस बीच सूचना मिल रही है कि बीपीएससी इस बार प्रश्न पत्र अलग-अलग तरीके से तैयार करेगी, साथ ही नॉर्मलाइजेशन को भी लागू करने की बातें सामने आ रही है. इसके विरोध में शुक्रवार को छात्र नेता बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. छात्रों को आशंका है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया की आड़ में गड़बड़ झाला हो सकता है.