लाइव सिटीज, सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। सड़क जाम के बाद जदिया पुलिस के पहुंचने पर भीड़ ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में जदिया SHO राजीव कुमार घायल हो गए। उन्होंने पथराव के जवाब में अपनी पिस्टल तान दी। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
गुरुवार की सुबह त्रिवेणीगंज में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम हो गई थी। लोग परेशान हो रहे थे। उसी दौरान जदिया पुलिस वहां से गुज़र रही थी। जाम देखकर जदिया SHO राजीव कुमार और उनके साथी गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाने की ओर जाने लगे। लेकिन, अचानक भीड़ ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।
इस पथराव में SHO राजीव कुमार घायल हो गए। गुस्से में उन्होंने अपनी पिस्टल निकालकर तान दी। SHO का ये रवैया देखकर पुलिस जवान भी हरकत में आ गए और भीड़ को खदेड़ने लगे। इससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए और दोनों तरफ से हंगामा होने लगा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प और पथराव साफ़ दिखाई दे रहा है। वीडियो में SHO राजीव कुमार को पिस्टल तानते हुए भी देखा जा सकता है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के लाठीचार्ज किया, जबकि पुलिस का कहना है कि भीड़ ने पहले पथराव किया जिसके बाद उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी।