लाइव सिटीज, मुंगेर: मुंगर के हरपुर थाना क्षेत्र के बेल बिहमा गांव का है, जहां 65 वर्षीय सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और राजद के पंचायत अध्यक्ष के पिता की की निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया जब बुजुर्ग सो रहे थे.
मृतक की पहचान श्याम सुंदर यादव के रूप में की गई है. घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर यादव अपने आम के बगीचे में सोये हुए थे. रविवार रात को अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी. जब सोमवार सुबह घर की महिलाएं उनको जगाने के लिए पहुंची तो घटना की जानकारी हुई.