HomeBiharबिहार में पड़ेगी ठिठुरने वाली ठंड, बारिश का भी अलर्ट, पढ़ें पूरी...

बिहार में पड़ेगी ठिठुरने वाली ठंड, बारिश का भी अलर्ट, पढ़ें पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है कि बिहार में अब ठिठुरने वाली ठंड पड़ेगी. अभी राज्य में न्यूनतम तापमान कुछ जिलों में 11 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जबकि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में यह 14 से 16 डिग्री है. बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

पटना मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि 29 या 30 नवंबर से बिहार में धीरे-धीरे अब ठंड बढ़ेगी. दिसंबर के पहले सप्ताह से राज्य के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है. यही वजह है कि कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का खतरा बढ़ गया है. बीते बुधवार से ही दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव का क्षेत्र बन चुका है जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में आज गुरुवार से कल शुक्रवार तक चक्रवाती तूफान बनने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तीन जिलों और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान का प्रभाव पूर्वी और दक्षिणी भारत के राज्यों पर पड़ सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments