लाइव सिटीज, पटना: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा में आज स्मार्ट मीटर, कानून व्यवस्था और वक्फ बिल संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा होने के आसार हैं. आज प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लिए जाएंगे. यदि सदन चला तो सरकार को उस पर जवाब देना होगा.
आज प्रश्न काल में आज शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग अनुमति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग से संबंधित प्रश्न लिए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे.
प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर ध्यानाकर्षण में भी सदस्यों की ओर से कई प्रश्न ले जाएंगे, जिसका सरकार जवाब देगी. वहीं, दूसरे हाफ में सरकार की तरफ से कई विधेयक भी सदन में लाए जाएंगे, जिस पर चर्चा के बाद सरकार सदन से पास कराएगी.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की थी और सरकार से विधानसभा से प्रस्ताव पास करने की मांग की थी. विपक्षी सदस्यों को सदन के अंदर पहले दिन बोलने का मौका नहीं मिला था.