लाइव सिटीज, बांका: बांका के रहने वाले एसएसबी जवान उज्ज्वल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. 26 वर्षीय उज्ज्वल शनिवार की देर शाम नाथनगर के रामपुर खुर्द स्थित धनुक टोला के हादसे का शिकार हो गया. वह बांका के टाउन थाना क्षेत्र के चमरेली चंदन नगर निवासी हलदर प्रसाद चौधरी का पुत्र था.
उज्ज्वल की 27 नवंबर को ही शादी होने वाली थी. अपनी शादी को लेकर वह खुद से अतिथियों को आमंत्रण देने निकला था. उज्ज्वल के मंगेतर की मां ने बताया कि शादी को लेकर घर पर सगे-संबंधी पहुंचने लगे थे. घर में खुशियों का माहौल था, लड़के वाले 25 नवंबर को लग्न लेने आने वाले थे लेकिन अब हादसे के बाद घर में मातम पसरा है. दो साल पहले उज्ज्वल को एसएसबी में नौकरी लगी थी और अरुणाचल प्रदेश में पहली पोस्टिंग हुई थी. जिसके बाद अभी वो दानापुर में पदस्थापित थे.
कुछ दिनों पहले ही शादी के कारण उज्ज्वल गांव आए थे. उज्ज्वल की शादी को लेकर सभी रिश्तेदार भी तैयारियों में लगे थे. एक रिश्तेदार ने बताया कि जब उज्ज्वल भागलपुर आने के लिए बस पर सवार हुआ तो उस समय उसने कहा था कि नाथनगर थाना के पास किसी दांत के डॉक्टर के पास जा रहा है. उज्ज्वल की मौत की सूचना पर उनकी मंगेतर अपने भाई के साथ पहुंची, जो शव को देखकर बदहवास हो गई.