लाइव सिटीज, पटना: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी। तरारी में 50.10 फीसदी, बेलागंज में 56.21 फीसदी, इमामगंज में 51.01 फीसदी और रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे। इन चार सीटों पर 38 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा है।
इमामगंज और बेलागंज में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग गया कॉलेज के मानविकी भवन में हो रही है। निर्वाचन आयोग ने इमामगंज और बेलागंज के लिए एक-एक कक्ष बनाया है, जहां 28-28 टेबल की व्यवस्था की गई हैं। दोनों सीटों के लिए 11-11 राउंड की गिनती होगी।
तरारी में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आरा शहर के राजकीय कन्या पल्स टू उच्च विद्यालय में हो रही है, जहां 28 टेबल पर 11 राउंड की गिनती होगी। वहीं, मोहनिया बाजार समिति में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 28 टेबल पर कुल 11 राउंड में होगी।