HomeBiharसीएम नीतीश की 'महिला संवाद यात्रा' पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, जानें...

सीएम नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी नेता और मंत्री दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी यात्रा पर निकलते रहे हैं, यही समय है उनका, जब दिसंबर-जनवरी में हर बार वह यात्रा पर निकलते हैं. मुख्यमंत्री इस इस बार भी यात्रा पर निकल रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा पर तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह यात्रा बिहार के महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए है और यही प्रयास से वह यात्रा पर निकल रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जो आधी आबादी है महिला विशेष कर के जिसके लिए नीतीश कुमार ने बहुत काम किए हैं और उसी का नतीजा है कि त्रिस्तरीय पंचायती निकाय चुनाव में महिलाओं को आरक्षण मिला.

जायसवाल ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सीएम नीतीश कुमार की बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उनका प्रयास है कि बिहार की महिला और आगे बढ़ें और उनका सपना पूरा हो. इसी के लिए वह प्रयासरत हैं. जो सरकारी नौकरी है, उसमें देखा जा रहा है कि तीन चार सिपाही चलते हैं तो उसमें दो महिला सिपाही चलती हैं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका दीदी हैं. तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश के सामने बिहार मॉडल जीविका आया, तो भारत सरकार ने आजीविका की योजना चलाई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments