लाइव सिटीज, बांका: बिहार के बांका से बड़ी खबर सामने आई है। कटोरिया की बीजेपी विधायक डॉ निक्की हेम्ब्रम को जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि ठाकुर सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया है। विधायक ने इसकी शिकायत डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ सत्यप्रकाश से की थी। उन्होंने कटोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया।
यह घटना तब हुई जब विधायक हेम्ब्रम अपने समर्थकों के साथ किसी से मिलने जा रही थीं। तभी उनके सहयोगी अभिनव आलोक के मोबाइल पर ठाकुर सौरभ सिंह का फोन आया। सौरभ सिंह ने फोन पर विधायक को जातिसूचक गालियां दीं। विधायक के सहयोगी ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं रुके और जान से मारने की धमकी देते रहे। कुछ ही देर बाद सौरभ सिंह ने विधायक के निजी मोबाइल नंबर पर भी फोन किया और गाली-गलौज के साथ गोली मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद ठाकुर सौरभ सिंह के समर्थकों ने कटोरिया बाजार बंद कराने की कोशिश की। कुछ देर के लिए बाजार में हंगामा हुआ लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई और बाजार खुल गए। हालांकि चेयरमैन प्रतिनिधि ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और उनकी छवि खराब करने के लिए जानबूझकर उनका नाम घसीटा जा रहा है।