लाइव सिटीज, जमुई: जमुई जिले में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6640 करोड़ की योजनाओं की का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर 150 रुपये के स्मारक सिक्के और 5 रुपये का स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा के वंशज बुद्धराम मुंडा और मंडल मुर्मू को पीएम ने सम्मानित किया. भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि बिरसा मुंडा जी और सिद्दों कान्हू जी के वंशज आज हमारे बीच हैं. यह हमारे लिए सम्मान की बात है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के कई राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ने वाले का अभिवादन करता हूं. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा है, देव दीपावली है, गुरुनानक जयंती है और आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज आदिवासी समाज के लिए केंद्र की सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसका उन्हें फायदा मिल रहा है, जिन्हें किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए भी बधाई. मैं पिछले साल आज के दिन धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव में था. आज उत्सव का माहौल है आज जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. ये गर्व की बात है. आज जमुई से एक करोड़ लोग वर्चुअल जुड़े है उन सबको बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा कि आज 6 हजार करोड़ से भी अधिक की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. आज सड़क, स्कूल, आदिवासी संस्कृति से जुड़ी कई सेंटर सहित कई तोहफे मिले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज आज देव दीपावली के मौके पर गृह प्रवेश भी कर रहे हैं. ये उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण पल है. आजादी के बाद आदिवासी समाज को उनका हक नहीं मिला जिसके वो हकदार हैं. लेकिन, आज उन्हें वो तमाम सम्मान मिल रहे है जिसका वो हकदार हैं. आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की भी कोशिश की गई. पीएम मोदी ने इशारो में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी में सिर्फ एक ही परिवार और एक ही दल के योगदान को दिखाया और बताया गया. लेकिन, आज ऐसा नहीं होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज आदिवासी समाज के योगदान को पूरी शिद्दत से याद किया जा रहा है. उनके योगदान को उचित सम्मान मिल रहा है और ये आगे भी निरंतर जारी रहेगी. देश की आजादी में कई आदिवासी महापुरुषों ने अपना योगदान दिया. अपने जान न्योछावर किए, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. एनडीए का सौभाग्य है कि देश की पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का मौक़ा मिलानीतीश कुमार ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया इसके लिए उन्हें भी बधाई. पहले की सरकारों ने आदिवासी समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया था.