लाइव सिटीज, पटना: बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की तबीयत में अभी बहुत अधिक सुधार नहीं है. पल्स रेट हाई होने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ती गई तो उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया. लगातार ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनकी स्थिति नाजुक है. बताया जा रहा है कि मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन की स्थिति है.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा का हाल चाल लिया है. बेटे अंशुमन सिन्हा को पीएम मोदी ने फोन पर कहा कि बिल्कुल मजबूती से इलाज कराएं. बता दें कि शारदा सिन्हा अनकान्शस हालत में पहुंच गईं हैं. बिहार कोकिला दिल्ली एम्स में रात से ही वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं और देश के लोग लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने भावुक होते हुए बताया कि इस बार ये सच्ची खबर है कि मां वेंटिलेटर पर हैं.
फेसबुक पर अपने पोस्ट में अंशुमन सिन्हा ने कहा, अभी मैंने कन्सेंट साइन किया है और इस बार ये सच्ची खबर है कि मां वेंटिलेटर पर हैं. प्रार्थना जारी रखिए. बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं. मुश्किल है, काफी मुश्किल है. इस बार काफी मुश्किल है. बस यही प्रार्थना कीजिए कि वो इससे बाहर आ सकें. ये रियल अपडेट है. अभी उनसे मिलकर आया हूं. छठी मां कृपा करें. अभी फिलहाल डॉक्टर्स मिले तो उन्होंने यही कहा है कि अचानक केस बिगड़ा है. अभी सब कोशिश कर रहे हैं. तो मैं इस वक्त लाइव आकर आप लोगों को सही जानकारी दे रहा हूं ताकि कोई गलत जानकारी ना डाल दे. कम से कम ऐसे घड़ी में सुधरना भी आना चाहिए. खैर, हम सब अभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि मां बच जाएं किसी तरह. उनकी जान बचा ली जाए. बहुत कष्ट में भी हैं वो. तो आप सभी सुनने वालों और छठ पूजा करने विनती है कि अपनी अपनी पूजा-प्रार्थना में उनको भी शामिल रखिएगा. बहुत लंबा समय उन्होंने अपने देश और राज्य के लिए दिया है. इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें थोड़ी और मोहलत मिलनी चाहिए. बस फिलहाल के लिए धन्यवाद, आगे जैसा होता है मैं हाजिर रहूंगा.