HomeBiharबिहार में गिरा पारा, गुलाबी ठंड से सर्दी की शुरुआत, आज इन...

बिहार में गिरा पारा, गुलाबी ठंड से सर्दी की शुरुआत, आज इन जिलों में होगी बारिश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार का मौसम बदल रहा है. आमतौर पर नवंबर का महीना शुरू होते ही उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इसबार यह आगे खींचता जा रहा है. फिलहाल बिहार का मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन सुबह के समय सिहरन जरूर महसूस हो रही है. गुलाबी ठंड से मौसम सुहाना हो जाता है. ऐसा लगता है सर्दी की शुरुआत हो गयी है लेकिन धूप निकलने के बाद गर्मी का अहसास होता है.

ठंड के लेट होने से कई कारण हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का अभाव है. वैज्ञानिक एसके पटेल का मानना है कि ठंड तभी आएगी जब पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फवारी हो. पहाड़ों से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी हवा ही बिहार में ठंड लाती है.

बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

फिलहाल बिहार में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहता है. विजिबिलिटी कम होने से आवागमन प्रभावित होता है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ गया है. इसमें राजधानी पटना समेत हाजीपुर, गया, मुजफ्फरपुर शामिल है. पिछले दिनों हाजीपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाया गया था. दिवाली के बाद कई जिलों में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ दाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments