लाइव सिटीज, पटना: बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज के अवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी है. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त लोगों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं और उसी के अनुसार सभी को फल मिलता है.
आज देशभर में भाई दूज के अवसर पर बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर रही हैं. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम की अभिव्यक्ति को दिखाता है. जिसे लेकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने दूसरे पोस्ट में कहा कि ये दोनों त्योहार हमारी अनूठी संस्कृति के अंग हैं और हमें इन्हें उल्लासपूर्वक मनाना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज के अवसर पर अपने एक्स हेंडल से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि चित्रगुप्त पूजा में ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की आराधना की जाती है. इससे लोगों में पढ़ने लिखने की अभिरुचि बढ़ती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर-घर फैले और सब के प्रयास से बिहार प्रगति के शिखर पर पहुंचे यही उनकी कामना है.