लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम के तेवर में बदलाव आया है। ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से पटना सहित 26 शहरों का अधिकतम तापमान तेजी से लुढ़का है। शनिवार को सर्वाधिक तापमान में कमी सीतामढ़ी के पुपरी में 7.3 डिग्री देखी गई। मौसम में बदलाव आने की वजह से दिन और रात के वक्त लोगों को सिहरन का एहसास हो रहा है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर सुबह के वक्त हल्की धुंध भी नजर आ रही है। रविवार को बिहार के कुछ इलाकों में मध्यम स्तर का कुहासा नजर आया है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ ग्रामीण इलाकों में सुबह के वक्त हल्की कुहासा का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया था। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश का दौर रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। मौजूदा समय में तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री ऊपर है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 4 नवंबर के बाद बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिसके बाद ठंड का असर बिहार में नजर आ सकता है।