लाइव सिटीज, पटना: पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बेंगलुरु से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर बम की धमकी लिखी मिली। लिखा था- बम टू अवर हैप्पी दीवाली।
एयर होस्टेस ने उस टिशू पेपर को देखा तो तत्काल फ्लाइट मैनेजर एवं एटीसी को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को रनवे पर ही रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने बुक्ड लगेज से लेकर यात्रियों के हैंडबैग तक की जांच की गई।
विस्फोटक नहीं मिलने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद विमान को पार्किंग-बे में भेजा गया। फ्लाइट में लगे सीसी कैमरे से उन यात्रियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने टॉयलेट का उपयोग किया था।
हवाईअड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि टिशू पेपर पर बम और हैप्पी दीवाली लिखे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों के साथ छानबीन की गई तो सूचना अफवाह पाई गई। यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत है।विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से लिखित शिकायत की गई है। हालांकि, प्राथमिकी नहीं की गई।