लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर एचपी गैस एजेंसी के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी करजा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, मृतक पूर्व में मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। मृत व्यक्ति की पहचान अख्तियारपुर निवासी शिवजी साहनी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर बताया कि मृतक चाय पीकर मार्केट से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर मुसहरी पुलिस के हत्थे चढ़े शूटर गोविंद के मोबाइल की जांच पुलिस कर रही है. उसके मोबाइल में शहर के कई सफेदपोश लोगों के नंबर और उससे बातचीत के प्रमाण मिले हैं. यहीं नहीं, उसके संपर्क में कई भूमि माफिया भी थे, जिनकी भूमिका की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस को उसके पास से चेक रिपब्लिक निर्मित अत्याधुनिक सीजेड पिस्टल के अलावा दो अलग अलग कंपनी का मोबाइल भी मिला था. पुलिस उसके दोनों मोबाइल नंबर को खंगाल रही है. सीडीआर से शहर से उत्तर बिहार के कई लोगों के उसके बातचीत के प्रमाण मिले हैं. इसके अलावा पटना, मुजफ्फरपुर सहित कई अन्य जिलों के अपराधियों के नंबर भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.