लाइव सिटीज, गया: बिहार विधानसभा उप चुनाव को लेकर सभी पार्टी पूरी ताकत लगा रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पहली बार किसी विधानसभा से चुनाव लड़ रही है. इसको लेकर जोर शोर से प्रचार-पसार कर रही है. इसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर लोगों को एक-एक लाख रुपए का प्रलोभन देकर वोट मांग रहे हैं.
जीतन राम मांझी गया में हम प्रत्याशी दापी मांझी के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि दीपा मांझी जीतन राम मांझी की बहु है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से इसे प्रत्याशी बनाया गया है. इसलिए जीतन राम मांझी अपना रास्ता साफ करने के लिए जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि इनके झांसे में नहीं पड़े.
जीतनराम मांझी ने कहा कि एक जनसुराज पार्टी है. हम आपलोगों को सावधान कर रहे हैं. चुनाव आयोग इसपर ध्यान दे. एक-एक टोला में जाकर लोगों से एक-एक लाख का फार्म भराया जा रहा है. कह रहे हैं कि वोट दीजिएगा तो एक-एक लाख रुपए घर पहुंच जाएगा. चुनाव आयोग इस पार्टी पर कार्रवाई करे. ऐसी पार्टी पर केस दर्ज किया जाए.